पीडीजे के निर्देश पर दिव्यांग बच्चों को दिलाया जा रहा है सरकारी लाभ
डालसा के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।
डालसा के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने सभी पीएलभी को अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का निर्देश दिया है। पीडीजे के निर्देश के बाद पीएलभी के द्वारा कुल 45 दिव्यांग बच्चों को चिहिंत किया गया है। इधर शिक्षा विभाग ने भी 184 दिव्यांग बच्चों की सूची डालसा को उपलब्ध करायी है। पीडीजे ने सभी दिव्यांग बच्चों को सरकार की हर योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त तक अभियान जारी रहेगा।
-
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।