सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत विभिन्न पदों के चयनित कुल 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नववर्ष के मौके पर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर युवा खुश नजर आए। डीसी ने नियुक्ति पत्र देने के पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी को पुरी निष्ठा और लग्न के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करने की बात कही। मौके पर एसपी डा शम्स तब्रेज, डीडीसी प्रताप चंद्र किंचीगिया, एसी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, एसडीओ महेन्द्र कुमार और सीएस पी के सिन्हा भी नियुक्ति पत्र दिया गया। बताया गया कि एनएचएम के जिला कार्यक्रम कॉडिनेटर के लिए प्रदीप कुमार सिंह, एएनएम के लिए सुनैना केरकेट्टा,रजनी किरण सोरेंग,पुष्पा टोप्पो ,सुषमा कुमारी, नीलिमा एक्का, हेमलता सरोज केरकेट्टा,अंजलि एक्का,एकाउंटेंट के लिए प्रियंका गुप्ता, कोल्ड चैन हैंडलर के लिए राजकिशोर सिंह को, लेबोरेट्री टेक्नीशियन के लिए अनुरूपा कुजूर, बेथेल कोंगाडी, न्यूट्रीशनल कांउसलर के लिए खुशबु तिर्की, कृति रानी बाड़ा, फार्मासिस्ट के लिए सोनल कुल्लु, प्रतिभा कुमारी, सुबोधन पाइक, फार्मासिस्ट के लिए मनीष केरकेट्टा, पीपीएम कॉडिनेटर के लिए अभिषेक जोसेफ तिर्की, सीनियर ट्युबरक्लोसिस लेबोरेट्री सुपरवाईजर के लिए अजरस लकडा , सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर के लिए बादल कुमार साहु , आलोक कुमार महतो, संदीप सुबल टोप्पो, आनंद कुमार टीबी हेल्थ विजिटर के लिए एक को अभिजित कुमार दास को नियुक्ति पत्र दिया गया। डीसी और एसपी ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।