सदर प्रखंड के तामड़ा पंचायत में मंगलवार की रात ऐतिहासिक जतरा मेला का आयोजन किया गया। जतरा मेला का उदघाटन मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह और विद्या बडाईक ने फीता काटकर किया। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता श्री सिंह ने कहा कि जिले का सबसे प्राचीन गांव होने के नाते इस जतरा मेला को ऐतिहासिक मेला कहा जाता है। उन्होने कहा कि इंद मेला इसलिए मनाया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में खेती बारी फसल बहुत अच्छे से हुई है। इसलिए ग्रामीण भगवान को इंद्र को धन्यवाद देनेक के लिए सामुहिक रुप से एक स्थान पर एकत्रित्होकर खुशी मनाते है। इसके बाद बुधवार की अहले सुबह तक नृत्य और गीत का दौर चलता रहा। जतरा मेला में मशहूर सिंगर नितेश कच्छप्, चिंता देवी, अंजली देवी, दिलीप गोप, सहदेव बड़ाईक एवं उर्मिला ने परंपरागत नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुखिया हीराराम, लालचंद महतो, अजय बैठा, रामकिशन केसरी, मनोज केसरी, पूरी प्रधान, राहुल मिश्रा, राहुल कैथवार, अमन मिश्रा, रिजवान आलम, अख्तर आलम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजकपुर सेठ सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
अगली स्टोरी