ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगावनमाली में नवनिर्मित शेड का हुआ उद्घाटन

वनमाली में नवनिर्मित शेड का हुआ उद्घाटन

प्रखण्ड के घुटबहार पंचायत के वनमाली में विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी के मद से बने शेड का उद्घाटन किया...

वनमाली में नवनिर्मित शेड का हुआ उद्घाटन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 13 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि।
प्रखण्ड के घुटबहार पंचायत के वनमाली में विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी के मद से बने शेड का उद्घाटन किया गया। शेड का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष असफाक आलम, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज व जमीर अहमद ने संयुक्‍त रुप से फीता काट‍कर किया। रावले ने कहा कि शेड बन जाने से ग्रामीणों को कार्यक्रम करने में बरसात एवं गर्मी के दिनों में परेशानी नहीं होगी। उन्‍होंने कहा कि विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी व कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकताओं में क्षेत्र का विकास व जनता की समस्याओं को दूर करना है। उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच कई ऐसे नेता भी मौजूद है, जो हम आदिवासी-मूलवासी को बांटने और बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। पार्टियों से सचेत रहने की जरुरत है। मौके पर जोन डांग, मो कारू, बीरबल बड़ाइक, सुकवान जोजो, मो वहीद, उज्वल सुरीन, रोयान डांग, समरसन बागे आ‍दि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें