ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाहाईकोर्ट के निर्णय के बाद नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षको ने की बैठक

हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षको ने की बैठक

सरकार के नियोजन नीति के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद जिले के हाईस्‍कूल शिक्षको ने शुक्रवार को बैठक की। हाईकोर्ट के निर्णय पर सशंकित और चिंतित शिक्षको ने सरकार से मदद की...

हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षको ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 26 Sep 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार के नियोजन नीति के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद जिले के हाईस्‍कूल शिक्षको ने शुक्रवार को बैठक की। हाईकोर्ट के निर्णय पर सशंकित और चिंतित शिक्षको ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वे लोग सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने के बाद नौकरी कर रहे है। अब अचानक कोर्ट के द्वारा नियुक्ति को अवैध बताने से उनके समक्ष परेशानी खडी हो गई है। शिक्षको ने कहा कि बहाली के बाद जिले में शिक्षा के अलावे विस चुनाव कार्य, जनगणना, कोरोना ड्यूटी, प्रवासी मजदूरों को लाने, राशन वितरण, जिला नियंत्रण कक्ष, वार्ड एवं पंचायत स्तरीय सर्विलांस टीम, मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन के अलावे कई तरह का कार्य बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभाया गया है। इनके पदस्थापन के बाद जिले में शिक्षा का ग्राफ में भी बढ़ोतरी हुई है। जिले में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 60 प्रतिशत से बढकर लगभग 90 प्रतिशत तक पहुंचा है। विभाग द्वारा वेतन पर रोक लगा देने से आर्थिक परेशानी उत्पन्‍न होने की बात कहते हुए शिक्षको ने कहा कि कई शिक्षक पूर्व की नौकरियों को छोड़कर शिक्षक के पद में आये थे। बैठक में कोर्ट के निर्णय के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें