सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नववर्ष के मौके पर जिले के विभन्नि गिरजाघर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। मौके पर ख्रीस्त कॉथोलिक मतावलंबियों ने 31 दिसंबर की रात्रि आयोजित जागरण मिस्सा और एक जनवरी की सुबह को आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। रात्रि जागरण मिस्सा में नववर्ष का स्वागत किया गया और पुराने वर्ष में ईश्वर द्वारा प्रदत्त अशीषेां के लिए आभार प्रकट करते हुए नववर्ष मे कृपाओं के लिए विशेष प्रार्थना किया गया। एक जनवरी की सुबह संत अन्ना महागिरजाघर में आयोजित मिस्सा पूजा फा जेवियर जोजो की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। जिसमें उनका सहयोग फा जुगेल किंडो, फा बबर्ट कुजूर आदि पुरोहितो ने किया। मौके पर धार्मिक प्रवचन देते हुए फा जोजो ने कहा कि नव वर्ष हमें एक नई उम्मीद और आशा प्रदान करता है। इस कारण सभी को चाहिए कि पुराने वर्ष के सभी कटु अनुभव का परित्याग करे और नए आशाओं के साथ नव वर्ष में आपसी एकता और सौहार्द की भावना से जीवन व्यतित करें। धर्मविधि समापन के बाद लोगों ने एक दुसरे को नववर्ष का बधाई देते हुए वर्ष में उज्जवल भविष्य का कामना किया। धर्मविधि समापन के बाद मतावलंबियों ने एक दुसरे को नववर्ष की बधाई दी। इधर चर्च में दुसरी मिस्स फा शैलेश केरकेट्टा और तिसरी मिस्सा पल्ली पुरोहित फा तोबियस केरकेट्टा की अगुवाई में हुई।