ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगा11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत

सुरसांग के भेलवाडीह गांव में सोमवार को 11हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गयी। सोमवार को गांव की भगवती देवी अपने भैंस को जंगन...

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गुमलाTue, 16 Mar 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

रायडीह । सुरसांग के भेलवाडीह गांव में सोमवार को 11हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गयी। सोमवार को गांव की भगवती देवी अपने भैंस को जंगन की ओर चराने के लिए निकली थी। तभी बिजली के खंभे से झुलती तार के चपेट में आकर मवेशी की मौत हो गयी। बिजली विभाग की लापरवाही से मवेशी की मौत से भगवती देवी काफी आहत है और रो-रोकर बेहाल है। सोमवार को उसने भ्रमणशील पशु चिकित्सक को आवेदन देकर मृत मवेशी के पोस्टमार्टम और मुआवजे की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें