मोटू इलेवन जशपुर की टीम क्वाटर फाईनल में
सिमडेगा में 26वें वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में मोटू इलेवन जशपुर ने संत इग्नासियुस गुमला को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ टीम क्वाटर फाइनल में पहुंच गई। मुख्य अतिथि नमिता बा और अन्य सदस्यों...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को मोटू इलेवन जशपुर छतीशगढ़ की टीम ने संत इग्नासियुस गुमला की टीम को 2-0 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर गई। मुख्य अतिथि के रुप में नमिता बा, कांग्रेस नेत्री, पुष्पा कुल्लू उपस्थित थी। खेल के सफल संचालक में राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष अजित नवरंगी, प्रताप बड़ा, कमल शर्मा, विकास बेसरा, अभिषेक कुमार शम्भू केशरी, शम्मीउल्लाह, संदीप मिंज, कंचन कबीर, डेनियल मिंज, निषित टोप्पो, मुख्तार खलीफा, सिंहासन डुंगडुंग, कृष्णा बड़ाईक आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। सोमवार को मोटू इलेवन जसपुर बनाम जय श्रीराम फुटबॉल क्लब सरगुजा के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




