ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामडुआ की खेती के लिए किसानो को करें प्रेरित: डीसी

मडुआ की खेती के लिए किसानो को करें प्रेरित: डीसी

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में डीसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन का शतप्रतिशत...

मडुआ की खेती के लिए किसानो को करें प्रेरित: डीसी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 17 Feb 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में डीसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन का शतप्रतिशत उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने मडुआ की फसल पर विशेष ध्यान देने की बात कही। आगामी वित्तीय वर्ष में जिले में 10 हेक्टेयर में मड़ुआ की फसल लगाने की बात डीसी ने कही। डीसी ने परियोजना निदेशक आत्मा को महिला सशक्तिकरण के माध्यम से मड़ुआ की ऊपज को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होने जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, डीपीएम जेएसएलपीएस को समन्वय स्थापित करते हुए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावे जैविक कृषि को बढावा देते हुए कृषि उपकरणों का वितरण पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीसी ने सौर ऊर्जा चालिक लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा देने की बात कहते हुए उन्नत तरीके से खेती करने के लिए किसानो को जागरूक करने का निर्देश दिया। डीसी ने जिले में कृषि नर्सरी, झारखण्ड किसान कर्ज माफी योजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुचाने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें