ठेठईटांगर प्रखंड के बाघचट्टा पंचायत में सोमवार को वार्ड स्तरीय सर्विलांश टीम की बैठक मुखिया एलिजाबेथ बागे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से क्षेत्र के लोगों को बचाने को लेकर चर्चा की गई। मौके पर मुखिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को जागरुक करें। बाहर से आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखें। सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस लेने में परेशानी होने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर प्रशासन को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति भुखा न रहे, इसके लिए भी टीम के शामिल सभी कर्मचारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी को कोई परेशानी हो रही हो तो उसका समाधान कराने के लिए पहल करते हुए उसे सूचना दें।मौके पर पंचायत सचिव रविन्द्र सिंह, झापा जिलाध्यक्ष मतियस बागे, बुधदेव लोहरा, विनय शंकर, नंद ज्योति सोरेंग, ज्योति तिर्की, सुखदेव प्रधान, रोशन लकड़ा, धमईत देवी आदि उपस्थित थे।
अगली स्टोरी