ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासिमडेगा में मनरेगा पर जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम

सिमडेगा में मनरेगा पर जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम

नगर भवन में मंगलवार 18 जुलाई को मनरेगा योजना के तहत जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि...

सिमडेगा में मनरेगा पर जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 18 Jul 2017 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर भवन में मंगलवार 18 जुलाई को मनरेगा योजना के तहत जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि मनरेगा संबंधी कार्य का सुचारू संचालन में सभी की भूमिका जरूरी है। मनरेगा योजना में हो रही अनियमितताओं को जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। लापरवाही, राशि गबन व योजना में गड़बड़ी करने वाले संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज होगी। साथ ही कहा कि अनियमितता कैंसर की तरह होता है। संज्ञान लेने के बाद संबंधित समस्या का सामाधान क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा नहीं होने पर जिलास्तर पर अविलंब कार्रवाई होगी। कहा कि अनियमितता मिलीभगत से होता है। जन सुनवाई के माध्यम से हो रही अनियमितता को शत प्रतिशत रोका जायेगा। साथ ही गलत पाये जाने पर संबंधित लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की जायेगी। इस अवसर पर डीडीसी मनोहर मरांडी, डीआरडीए निदेशक पूर्णचंद कुंणकल, एसडीओ जगबंधु महथा सहित सभी बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें