ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाकुरडेग में मनरेगा जॉब कार्ड में हो रहा है फर्जीवाड़ा

कुरडेग में मनरेगा जॉब कार्ड में हो रहा है फर्जीवाड़ा

प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत बनने वाला जॉब कार्ड में फर्जीवाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि प्रखंड में 13 वर्षीय एक लड़की...

कुरडेग में मनरेगा जॉब कार्ड में हो रहा है फर्जीवाड़ा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 26 Oct 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कुरडेग प्रतिनिधि

प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत बनने वाला जॉब कार्ड में फर्जीवाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि प्रखंड में 13 वर्षीय एक लड़की गुंजा कुमारी के नाम से और एक विक्षिप्‍त जसिंता कुजूर के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाया गया है। साथ ही फर्जी निकासी भी की जा रही है। बताया गया कि लबडेरा क्‍लॉनीटोली निवासी कृष्‍णा साव की 13 वर्षीय बेटी गुंजा कुमारी आरसी मवि की छात्रा है। साथ ही वह कभी भी मनरेगा में काम नहीं की है। वहीं जसिंता भी मानसिक रुप से विक्षीप्‍त है और मनरेगा में काम नहीं की है। जबकि मनरेगा के लिंक में गुंजा कुमारी द्वारा 31 दिन मनरेगा में काम किया जाना दिखा रहा है। जिसका मजदूरी भुगतान 6975 रु भी किया गया है। वहीं जसिंता के नाम से 12 दिन काम और उसका मजदूरी भुगतान 2700 रु दिख रहा है। जसिंता की मां मार्सेल कुजूर ने कहा कि उनकी बेटी मानसिक रुप से बिक्षिप्‍त है। और कभी भी मनरेगा में काम नहीं की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एक महिला ने मनरेगा योजना में फर्जी तरीके से उनके खाते से पैसे की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जो बाद में सीओ के हस्‍तक्षेप के बाद सुलझा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें