ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाविधायक ने दिया मुंडा समाज की समस्या को दुर करने का आश्वासन

विधायक ने दिया मुंडा समाज की समस्या को दुर करने का आश्वासन

प्रखण्ड के बम्बलकेरा में सोमवार को मुण्डारी खुटकुटीदारों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुण्डा...

विधायक ने दिया मुंडा समाज की समस्या को दुर करने का आश्वासन
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 28 Dec 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ठेठईटांगर प्रतिनिधि

प्रखण्ड के बम्बलकेरा में सोमवार को मुण्डारी खुटकुटीदारों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुण्डा खुटकुटीदारों ने राजस्व सम्बन्धित बिन्दुओं पर विधायक से चर्चा किया गया। बैठक में विधायक ने मुण्डारी खुटकटीदारों के अधिकार पर विस्तार से जानकारी दी। विधायक ने कहा कि मुण्डारी खुटकटी अधिकार भारत में एक अनूठा अधिकार सरकार द्वारा प्राप्त है। उन्होने बताया कि छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 में मुण्डारी खुटकटी अधिकार के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। इसमें मुण्डारी खुटकटीदार को मुण्डारी खुटकटी में आनेवाले जमीन एवं जंगल का मालिकाना हक प्राप्त है। विधायक ने बताया कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा आनलाईन मालगुजारी व्यवस्था किया गया है, जिसमें मुण्डारी खुटकटीदारों को शेष राशि जमा करने की व्यवस्था नहीं की गई है,जो मुण्डारी खुटकटीदारों के लिए होनी चाहिए। उन्होने मुंडा समाज के सभी समस्या को दुर करने की बात कही। मौके पर रावेल लकड़ा, नेशनल तोपनो, मुण्डारी खुटकटीदारों के सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें