
जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण को लेकर करें ठोस पहल: पीडीजे
संक्षेप: सिमडेगा में मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिले के सभी सीओ और नप प्रशासक के साथ बैठक हुई। उच्च न्यायालय ने जलस्रोतों पर अतिक्रमण की रिपोर्ट मांगी। सीओ ने बताया कि जिले में किसी भी जलस्रोत पर...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट परिसर में मंगलवार को जिले के सभी सीओ एवं नप प्रशासक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने की। बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय ने सभी जिलों से नदी, तालाब, नाला, डैम आदि जलस्रोतों पर अतिक्रमण की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। मौके पर सीओ ने बताया कि जिले में किसी भी प्राकृतिक जलस्रोत जैसे कि नदियों,तालाबों,नालों या डैम पर अतिक्रमण नहीं हुआ है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का सतत प्रयास किया जा रहा है।

साथ ही इन स्थलों पर कचरा डंप करने जैसी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर बीडीजे ने निर्देश दिया कि जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण हेतु ठोस पहल की जाए। ताकि इनका महत्व और उपयोगिता बनी रहे। साथ ही सभी स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाकर जनजागरूकता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा सभी पारा लीगल वॉलंटियर्स को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को लेकर जागरूक करने और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की सूचना प्राधिकार को देने का निर्देश दिया गया। बैठक का समापन प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




