Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMeeting on Protection of Water Resources in Simdega District
जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण को लेकर करें ठोस पहल: पीडीजे

जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण को लेकर करें ठोस पहल: पीडीजे

संक्षेप: सिमडेगा में मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिले के सभी सीओ और नप प्रशासक के साथ बैठक हुई। उच्च न्यायालय ने जलस्रोतों पर अतिक्रमण की रिपोर्ट मांगी। सीओ ने बताया कि जिले में किसी भी जलस्रोत पर...

Tue, 7 Oct 2025 08:22 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगा
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट परिसर में मंगलवार को जिले के सभी सीओ एवं नप प्रशासक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने की। बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय ने सभी जिलों से नदी, तालाब, नाला, डैम आदि जलस्रोतों पर अतिक्रमण की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। मौके पर सीओ ने बताया कि जिले में किसी भी प्राकृतिक जलस्रोत जैसे कि नदियों,तालाबों,नालों या डैम पर अतिक्रमण नहीं हुआ है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का सतत प्रयास किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

साथ ही इन स्थलों पर कचरा डंप करने जैसी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर बीडीजे ने निर्देश दिया कि जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण हेतु ठोस पहल की जाए। ताकि इनका महत्व और उपयोगिता बनी रहे। साथ ही सभी स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाकर जनजागरूकता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा सभी पारा लीगल वॉलंटियर्स को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को लेकर जागरूक करने और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की सूचना प्राधिकार को देने का निर्देश दिया गया। बैठक का समापन प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।