सिमडेगा जिला प्रतिनिधिचीक बडाईक समाज की बैठक तीन जनवरी को सुबह 11 बजे से अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगी। समाज के प्रखंड अध्यक्ष लालदेव बडाईक ने समाज के सभी लोगो से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।