बानो प्रतिनिधि
प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ यादव बैठक की अध्यक्षता में पंचायत सेवको और मुखियाओ की बैठक हुई। बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, 14 वें वित्त आयोग 15 वे वित्त आयोग योजना की समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने पीएम आवास जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वही 15 वे वित्त आयोग की योजना को शुरु करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में इई प्रकाश मुंडा, जेई पंकज कुमार,जेई सुनील मांझी, बीपीओ मेरी ज्योति सोरेग सहित पंचायत सेवक और मुखिया उपस्थित थे।
-