Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMayya Samman Yojana Draws Crowd of Women Aged 28-49 for Benefits
मईया सम्मान योजना की फॉर्म भरने की लग रही है भीड़
ठेठईटांगर में मईयां सम्मान योजना के तहत 28 से 49 साल की महिलाओं की भीड़ प्रखंड कार्यालय में दिखाई दी। मंगलवार को लाभ लेने के लिए महिलाएं फार्म भरने आईं। साथ ही, जिन महिलाओं को पहले लाभ नहीं मिला, वे...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 3 Dec 2024 06:54 PM

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में 28 से 49 साल की महिला एवं युवतियों की भीड़ मईयां सम्मान योजना का फार्म भरने के लिए भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को मईया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए ब्लाक परिसर में लाभुक आने लगे। वही जिन्हें फॉर्म भरने के बाद भी लाभ नही मिला है वैसी महिलाएं भी पुछताछ के लिए सेंटर पर नजर आई। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।