ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाजमीअत के सदर बने मौलाना मिन्हाज रहमानी

जमीअत के सदर बने मौलाना मिन्हाज रहमानी

जमीअत उलेमा हिन्द के द्वारा मंगलवार की शाम खैरनटोली स्थित नूर मस्जिद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमीअत के...

जमीअत के सदर बने मौलाना मिन्हाज रहमानी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 03 Mar 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

जमीअत उलेमा हिन्द के द्वारा मंगलवार की शाम खैरनटोली स्थित नूर मस्जिद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमीअत के झारखण्ड प्रदेश महासचिव मौलाना अबुबकर काशमी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कारी असद के तिलावत ए कुरआन से हुई। मौके पर उलेमाओं ने देश की आजादी में उलेमाओं का योगदान,समाजिक बुराइयों को दूर करने,जमीअत के द्वारा समाज व देश हित मे किये जा रहे कार्यों के बारे जानकारी दी। मौलाना अबूबकर ने कहा कि जंगे आजादी से लेकर आज तक देश हित मे उलेमा अपनी कुर्बानी दे रहे हैं। जमीअत देश का बहुत बड़ा संगठन है। मौके पर जमीअत का जिला समिति का गठन करते हुए पदधारियों का चयन किया गया। जिसमें मौलाना मिन्हाज रहमानी को सदर, मौलाना अय्याज काशमी व मौलाना सेराज काशमी को नायब सदर, मौलाना अशिफुल्लाह मुजाहिरी को जेनरल सेक्रेट्री, मुफ्ती साजिद, हाफिज शौकत, हाफिज मो अली व मो सज्जाद को नायब सेक्रेटरी,हाजी लुकमान हैदर को खजांची चुना गया। इसके अलावा गठित कार्यकारिणी समिति में मौलाना तौकीर, मो गयास, मौलाना वकीउररहमान, मो इबरार, समी आलम, शहजादा प्रिंस, कारी असद, हाफिज तनवीर, मो नौशाद, मो फैज, जुल्फेकार, साकिर, अजीमुल्लाह, जाकिर को शामिल किया। मौके पर रांची से आये जमीअत के मौलाना महमूद असफर मिस्बाही, मौलाना सईद, मौलाना महमूद, मुफ्ती कमरे आलम ने तकरीर करते हुए लोगों को जमीअत के बारे जानकारी दी। मौके पर काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें