ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामिलन समारोह में पलायन रोकने के लिए आए कई सुझाव

मिलन समारोह में पलायन रोकने के लिए आए कई सुझाव

प्रखंड के सलगापोश में एराउज संस्‍था द्वारा परदेश से लौटे ग्रामीणों के लिए मिलन समारोह सह सामूहिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया...

मिलन समारोह में पलायन रोकने के लिए आए कई सुझाव
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 15 Jan 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के सलगापोश में एराउज संस्‍था द्वारा परदेश से लौटे ग्रामीणों के लिए मिलन समारोह सह सामूहिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित थाना प्रभारी सतेन्‍द्र कुमार सिंह ने पलायन को रोकने के लिए कई सुझाव दिए। उन्‍होंने कहा कि परदेशों में जाने के बजाय गांव, घर में ही विकल्‍प खोजें। उन्‍होंने कहा कि सभी ग्रामीण गांव स्‍तर से लेकर पंचायत स्‍तर तर एक रजिस्‍टर बनाएं। जिसमें परदेश जाने वाले का नाम, पता, उसे परदेश ले जाने वाले का नाम, परदेश में कहां क्‍या काम करता है, आदि चीजों को दर्ज करें। ताकि पलायन कर चुके लोगों को रेशक्‍यू करने में आसानी होगी। कहा कि पलायन कम करने के लिए एराउज की यह पहल काबिले तारीफ है। इससे आने वाले दिनों में पलायन पर अंकुश लगेगा। वहीं एराउज के डायरेक्‍टर फा सिलबानुस केरकेट्टा ने कहा कि अब इन क्षेत्र के ग्रामीणों को परदेश जाने की जरुरत नहीं। एराउज द्वारा गांव में ही रोजगार के संसाधान उपलब्‍ध कराए जाएंगे। जहां वे आसानी से सीधे तौर पर रोजगार से जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम पदाधिकारी बिलियम बा और जोन लकड़ा ने किया। मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जसमें दुमकी, चेतमाल, तारबोगा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान पुरस्‍कार मिला। अलावे सभी लोगों को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें