ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाबंद रहे कई सरकारी बैंक, लोग परेशान

बंद रहे कई सरकारी बैंक, लोग परेशान

सेंट्रल ट्रेड यूनियन की देशव्‍यापी हड़ताल के अह्वान का असर जिले में भी देखने को मिला। केन्‍द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलई गई हड़ताल में एसबीआई को छोड़कर जिले के कई सरकारी बैंक, डाक विभाग और बिमा...

बंद रहे कई सरकारी बैंक, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 08 Jan 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सेंट्रल ट्रेड यूनियन की देशव्‍यापी हड़ताल के अह्वान का असर जिले में भी देखने को मिला। केन्‍द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलई गई हड़ताल में एसबीआई को छोड़कर जिले के कई सरकारी बैंक, डाक विभाग और बिमा विभाग के कर्मचारी हड़ताल में रहे। कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के कारण बैंकिंग कार्य ठप रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हड़ताल के कारण ओडि़शा की ओर जाने वाले कई बसें भी नहीं चली। जिले में एसबीआई को छोड़कर अन्‍य सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में काम काज ठप रहा। बताया गया कि सरकारी कंपनी और बैंकों को निजीकरण रोकने, न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ाने आदि की मांग को लेकर हड़ताल बुलाई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें