Mahalaya Celebrations Begin in Simdega with Enthusiasm from Bengali Community महालया आज, बंगाली समुदाय के लोगों में दिख रहा है उत्‍साह, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMahalaya Celebrations Begin in Simdega with Enthusiasm from Bengali Community

महालया आज, बंगाली समुदाय के लोगों में दिख रहा है उत्‍साह

सिमडेगा जिले में रविवार को महालया के साथ दुर्गोत्सव की शुरुआत होगी। बंगाली समुदाय पूरे उत्साह के साथ देवी दुर्गा का आह्वान करेगा। सुबह स्नान, पूजा और अनुष्ठान के साथ ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 20 Sep 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
महालया आज, बंगाली समुदाय के लोगों में दिख रहा है उत्‍साह

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में रविवार को महालया के साथ दुर्गोत्सव शुरू हो जएगा। मौके पर आश्विन मास की सर्वपितृ अमावस्या मनाई जाएगी। वहीं सोमवार को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएगा। इधर महालया को लेकर बंगाली समुदाय के लोगों उत्‍साह देखा जा रहा है। क्‍या कहते हैं बंग समुदाय के लोग महालया के दिन देवी दुर्गा का आह्वान किया जाएगा। बंग समुदाय के लोग इसे उत्सव के रूप में मनाते हैं। बंगाली परिवार में सुबह में पूरे विधि-विधान से माता का आवाहन करेंगे। सुबह में स्‍नान कर पूजा पाठ एवं अनुष्‍ठान करेंगे। घरों में ब्राह्मण भोज के साथ पीतृ दपर्श कराया जाएगा।

साथ ही घरों की साफ सफाई एवं मां दुर्गा से क्षमा याचना की जाएगी। सुधांशु गांगुली, सिमडेगा बंगाली समुदाय के लोग महालया का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मां दुर्गा के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु इसे धूमधाम से बनाएंगे। बंगाली समुदाय के लोग महालया को अत्‍यधिक उत्साह के साथ मनाते हैं। इसके अगले दिन घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाता है। चंदन कुमार डे, सिमडेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।