प्रखंड के अर्जुनढोढा के समीप गुरुवार को एक लग्जरी बस दुर्घटना होते बाल-बाल बच गई। बताया गया कि एनएच की खराब स्थिति होने के कारण बस एनएच के एक गडडे में फंस गई। चालक की सुझबुझ से एक बडा हादसा टल गया। लग्जरी बस के गडडे में फंस जाने के कारण दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद देर शाम स्थानीय लोग और बस कर्मियो की सुझबुझ से बस को गडडे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणो ने प्रशासन से अविलंब जर्जर एनएच को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
अगली स्टोरी