ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाफेसबुक में हुआ प्यार, फिर तकरार, थाने के पहल पर हुआ विवाह

फेसबुक में हुआ प्यार, फिर तकरार, थाने के पहल पर हुआ विवाह

फेसबुक से शुरु हुआ प्रेम थाना में पहुंचा और फिर थाने की पहल पर प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे। बताया गया कि सिल्ली निवासी शुभम गुप्ता और सेवई निवासी एक युवती के बीच फेसबुक में जान पहचान...

फेसबुक में हुआ प्यार, फिर तकरार, थाने के पहल पर हुआ विवाह
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 06 Nov 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

फेसबुक से शुरु हुआ प्रेम थाना में पहुंचा और फिर थाने की पहल पर प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंधे। बताया गया कि सिल्ली निवासी शुभम गुप्ता और सेवई निवासी एक युवती के बीच फेसबुक में जान पहचान हुई। और जान पहचान प्रेम में बदल गई। प्रेमी युगल आपसी सहमति के बाद एक वर्ष पुर्व रांची में कोर्ट मैरीज भी किया। लेकिन लडके के परिजन कोर्ट मैरीज को मानने से इंकार करते हुए लडकी को अपने घर लाने से मना कर दिया। परिजनो की बात पर आकर युवक शुभम ने भी युवती को उसके घर सेवई में छोड दिया। लडकी के बार बार आग्रह के बाद भी जब युवक युवती को अपने घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया। इसके बाद गांव के ही बजरंग प्रसाद एवं पुलिस अधिकारी और गांव के मुखिया सहित गणमान्य लोगो की पहल पर दोनो पक्षो के बीच सुलहनामा कराते हुए मंदिर में शादी के लिए सहमति बनाई गई। इसके बाद गुरुवार की शाम थाना परिसर स्थित मंदिर में प्रेमी युगल की शादी विधि विधान के साथ कराई गई। मौके पर दोनो पक्षो के अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें