जनप्रतिनिधियों ने की हब्बा डब्बा जुआ पर रोक लगाने की मांग
कोलेबिरा के प्रखंड में हब्बा डब्बा जुआ और अवैध बालू खनन के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया। प्रखंड अध्यक्ष सुशीला डांग के नेतृत्व में एक ज्ञापन थाने में सौंपा गया, जिसमें इन गतिविधियों पर रोक लगाने...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सप्ताहिक बाजारों में चल रहे हब्बा डब्बा जुआ को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधयों ने विरोध किया है। मंगलवार को हब्बा डब्बा जुआ बंद कराने को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सुशीला डांग के नेतृत्व में संघ ने थाना प्रभारी हर्ष कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रखंड के सभी साप्ताहिक बाजारों में इन दिनों का हब्बा डब्बा जुआ का खेल जारी है। इससे प्रखंड में चोरी छिंताई जैसी घटना में वृद्धि हुई है। वहीं ज्ञापन में प्रखंड में हो रहे अवैध बालू उठाव पर भी रोक लगाने की मांग की है। संघ के लोगों ने कहा कि आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं निजी कार्यों के लिए बालू नहीं मिल रही है।
जबकि सरकारी टेंडरों में बालू दिनदहाड़े धड़ल्ले से आपूर्ति हो रही है। संघ के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस के बीच समन्वय बनाने की बात कही। मौके पर थाना प्रभारी ने साप्ताहिक बाजार में हब्बा डब्बा जुआ का खेल पर जल्द अंकुश लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही अवैध रुप से हो रहे बालू के खनन पर भी रोक लगाने का भरोसा जताया। बैठक में अवैध शराब बिक्री पर भी चर्चा की गई। मौके पर अन्य विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। मौके पर मुखिया विलियम समद, अंजना लकड़ा, महिमा लकड़ा, अंजू रानी मिंज, जीरेन डांग, पंसस मोनिका देवी, शिवचरण बड़ाईक, दिव्या रोष देवी, ज्योति कश्यप, उप मुखिया संजीत कुमार, जितेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, बदरुद्दीन अहमद, नीतीश कुमार, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




