ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगानौकरी में स्थानीय लोगो को मिले 10 वर्षों की छूट:भूषण बाडा

नौकरी में स्थानीय लोगो को मिले 10 वर्षों की छूट:भूषण बाडा

सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा ने राज्य के आदिवासी मूलवासी को नौकरी में 10 वर्षों की छूट दिलाने की मांग विधानसभा से की है। विधायक श्री बाड़ा ने सरकार से कहा है कि राज्य में प्रखंड व जिला स्तर पर जितने भी...

नौकरी में स्थानीय लोगो को मिले 10 वर्षों की छूट:भूषण बाडा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 18 Mar 2020 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा ने राज्य के आदिवासी मूलवासी को नौकरी में 10 वर्षों की छूट दिलाने की मांग विधानसभा से की है। विधायक श्री बाड़ा ने सरकार से कहा है कि राज्य में प्रखंड व जिला स्तर पर जितने भी तृतीय व चतुर्थ वर्ग का पद रिक्त है। उन खाली पदों की जल्द से जल्द बहाल करते हुए जिला व प्रखंड स्तर पर स्थानीय लोगों को ही नौकरी दिया जाय। साथ ही नौकरी में स्थानीय लोगों की उम्र सीमा में दस वर्षों की छूट दी जाये।विधायक श्री बड़ा ने कहा है कि राज्य गठन से लेकर अब तक तृतीय व चतुर्थ श्रेणी का पद रिक्त होने के कारण कार्य के संचालन में बाधा उतपन्न हो रही है। सरकारी नोकरी कि बहाली स्थानीयता के आधार पर नहीं होने के कारण राज्य गठन से लेकर अब तक राज्य के स्थानीय युवक युक्तियों को रोजगार नही मिला है।नतीजा काबिल होने के बावजूद सैंकड़ों स्थानीय युवक युवतियों कि उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है। विधायक ने मुख्यमंत्री से ऐसे युवक युक्तियों कि उम्र सीमा बढ़ाते हुए 10 वर्षों की छूट देते हुए जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग की है।अब ठगे नहीं जाएंगे राज्य के आदिवासी मूलवासीविधायक ने कहा कि राज्य गठन के बाद से ही राज्य के आदिवासी मूलवासी ठगाते आ रहे हैं। लेकिन हेमन्त सोरेन वाली गठबंधन की सरकार में में राज्य के आदिवासी मूलवासी को स्थानीयता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि आदिवासी मूलवासी को आरक्षण के आधार पर नौकरी मिले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें