दिव्यांगों को प्यार और सम्मान देने की जरूरत: विधायक
सिमडेगा में विधायक भूषण बाड़ा ने अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर दिव्यांगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को प्यार, सम्मान और समाज में जीने का हक है। राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर जिले के सभी दिव्यांगों को बधाई एवं शुभकामना दी है। उन्होंने कहा है कि हम सभी का मकसद हर एक दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान लाना होना चाहिए। कहा कि दिव्यांगों को प्यार और सम्मान की जरूरत है। उन्हें भी समाज में आम लोगों की तरह सिर उठाकर जीने का हक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। सरकार और हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। समाज को अपनी संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर दिब्यांगों को सबल बनाना होगा, तभी हम विकसित हो सकते हैं। विधायक ने कहा कि एक दिव्यांग व्यक्ति की जिंदगी काफी दुख भरी होती है। घर-परिवार व समाज वाले अगर मानसिक सहयोग न दें तो व्यक्ति अंदर से टूट जाता है। वास्तव में लोगों के तिरस्कार की वजह से दिव्यांग स्व-केंद्रित जीवन शैली व्यतीत करने को विवश हो जाते हैं। दिव्यांगों का इस तरह बिखराव उनके मन में जीवन के प्रति अरुचिकर भावना को जन्म देता है। समाज में उन्हें अपनत्व भरा वातावरण मिले तो वे इतिहास रच देंगे और रचते आएं हैं। कहा कि दिब्यांग भी प्यार और सम्मान के भूखे हैं। उन्हें भी समाज में आम लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है। उनके अंदर भी अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करने का सपना है। बस स्टॉप, सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने, पंक्तिबद्ध होते वक्त हमें हर संभव उनकी सहायता करनी चाहिए।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।