दिव्यांगों के लिए कानून में मिले हैं कई अधिकार: मरियम हेमरोम
सिमडेगा में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर डालसा द्वारा एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने दिव्यांग जनों को कानून के अधिकारों और निःशुल्क कानूनी सहायता के...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर डालसा द्वारा मंगलवार को सलडेगा स्थित विकलांग सेवा आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, असिस्टेंट एलएडीसी सुकोमल ने आश्रम में रहने वाले दिव्यांग जनों को कानून की जानकारी दी। प्राधिकार की सचिव ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए कानून में कई अधिकार मिले हैं। उन्हें कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए प्राधिकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाता है। अगर किसी को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो वे प्राधिकार के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। सचिव ने कहा कि प्राधिकार दिव्यांग जनों को अधिकार दिलाने में सहयोग करेगा। मौके पर असिस्टेंट एलएडीसी ने भी दिव्यांग जनों को कानून में मिले अधिकारों से अवगत कराया। मौके पर सचिव ने आश्रम में रह रहे दिव्यांगजनों के बीच गर्म वस्त्र प्रदान किए। मौके पर कई लोग मौजूद थे।
फोटो
पी12- सिमडेगा में मंगलवार को दिव्यांगों के बीच गर्म वस्त्र वितरण करती प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।