सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
बांसजोर ओपी क्षेत्र के कुरकुरा बाजार में बुधवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने एक लाह व्यवसायी से डेढ़ लाख रु की लूट कर ली। थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास एक लाल रंग की पल्सर बाईक से चार अपराधी हथियार के साथ बाजार पहुंचे। चार अपरधियो में एक अपराधी बाईक पर बैठा रहा। अन्य तीन अपराधी बाजार में घुस कर लाह आदि की खरीदारी कर रहे खैरनटोली निवासी व्यवसायी मो साजिद आलम से डेढ़ लख रुपए की लूट कर ली। व्यवसायी से लूट होता देख बाजार के अन्य व्यापारियों ने विरोध करते हुए अपराधियों पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो अपराधी बाजार में फायरिंग करते हुए बाईक से ही भाग निकले। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपराधियो द्वारा भागे जाने वाले इलाको में छापामारी अभियान शुरु कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाजार के व्यवसायियो से बातचीत कर अपराधियो के संबंध में जानकारी ली गई है। प्राप्त जानकारी के अधार पर संभावित इलाको में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इधर बाजार में लूटपाट की घटना के बाद व्यवसायियो में भी डर का माहौल देखा जा रहा है।