ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाबस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में प्रति‍दिन होगी कोविड जांच

बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में प्रति‍दिन होगी कोविड जांच

डीसी सुशांत गौरव ने बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों का बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में कोविड-19 की जांच के...

बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में प्रति‍दिन होगी कोविड जांच
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 02 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

डीसी सुशांत गौरव ने बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कर बाहर से आने वाले व्यक्तियों का बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में कोविड-19 की जांच के लिए अस्थाई स्पोट तथा पूर्व में बनाए गए जांच केंद्र एवं सभी क्रोनटीन सेंटर को एक्टिव रखने का निर्देश दिया है। साथ ही डीसी ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से कराने का भी निर्देश दिया है। मौके पर डीसी ने वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए बीडीओ को सूचित करने की बात कही है। साथ ही निश्चित जगह का चयन करते हुए रेगुलर चेकिंग करने का निर्देश दिया है। डीसी ने प्रत्येक दिन लगने वाले हाट-बाजारों में कोविड-19 टेस्टिंग सुनिश्चित कराने एवं बानो रेलवे स्टेशन में एक एमपीडब्लू नियुक्त कर रेल से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। डीसी ने एमपीडब्ल्यू सुरक्षा हेतु आरपीएफ एवं थाना स्टाफ की प्रतिनियुक्त कराने का भी निर्देश दिया।

-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें