सिमडेगा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
वर्ष 2020 में कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। नव वर्ष के मौके पर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी सुशांत गौरव, एसपी डॉ शम्स तबरेज, डीडीसी पीसी किचिंगिया ने संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सीएस डॉ पीके सिंन्हा को आउटस्टेन्डींग वर्क के लिए, कार्यपालक दण्डाधिकारी शहजाद परवेज को उत्कृष्ट समन्वय के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावे लैब टेक्नीशियन अजय कुमार वर्मा, ठेठईटांगर के डॉ दिनेश कुमार, सीएचओ रोस कंचन कुल्लू, एसआई अक्षय कुमार, रामदेव रविदास, रामजीत सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर चंद्रिका कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा लकड़ा एवं अकील अख्तर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।