ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामैट्रि‍क की परीक्षा में कोलेबिरा का रहा दबदबा

मैट्रि‍क की परीक्षा में कोलेबिरा का रहा दबदबा

जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष कोलेबिरा प्रखंड के छात्रों को उत्‍कृष्‍ठ प्रदर्शन का जिले का नाम रौशन किया गया। कोलेबिरा...

मैट्रि‍क की परीक्षा में कोलेबिरा का रहा दबदबा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 31 Jul 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलेबिरा प्रतिनिधि

जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष कोलेबिरा प्रखंड के छात्रों को उत्‍कृष्‍ठ प्रदर्शन का जिले का नाम रौशन किया गया। कोलेबिरा स्थित राजकीय बालिका उत्क्रमित उवि की छात्रा कुमकुम कुमारी ने 90.60 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्‍त किया है। वहीं सेकंड जिला टॉपर भी कोलेबिरा का ही है। राजकीय बालिका उत्क्रमित उवि की ही छात्रा भूमिका कुमारी 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर बनी है। वहीं थर्ड टॉपर संत जेवियर बरवाडीह कोलेबिरा के छात्र चंदन नायक है। जिन्‍हें है 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।

टॉपर टेन की सूची में दस छात्रों ने बनाई जगह

प्रखंड के ही छात्रों ने न सिर्फ जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। बल्कि जिला टॉप टेन की सूची में भी इस प्रखंड के दस छात्रों ने अपनी दबदबा हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। टॉप टेन में राजकीय बालिका उउवि कोलेबिरा कुमकुम कुमारी, राजकीय बालिका उउवि कोलेबिरा भूमिका कुमार, संत जेबियर बरवाडीह के चंदन नायक, संत जेबियर बरवाडीह की निशा कुमारी, संत जेवियर बरवाडीह के उदय, संत जेवियर बरवाडीह के विशाल लुगून, एसएस कोलेबिरा के अभिजीत कुमार, एसएस कोलेबिरा क साक्षी कुमारी, संत जेवियर बरवाडीह सिंगरिंग बागे, टुटीकेल कोलेबिरा की हेमंत कुमार सिंह, संत जेबियर बरवाडीह की कलावती कुमारी अपना जगह बनाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें