1932 खातियान विधेयक पारित होने झामुमो ने मनाया जश्न
1932 खातियन विधेयक पारित होने झामुमो ने जश्न मनाया। विस में स्थानीयता का आधार के लिए 1932 खातियान विधेयक पारित होने एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण...

सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 1932 खातियन विधेयक पारित होने झामुमो ने जश्न मनाया। विस में स्थानीयता का आधार के लिए 1932 खातियान विधेयक पारित होने एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी मिलने की झामुमो नेताओं ने आभार यात्रा निकाला। मौके पर जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया।
झामुमो नेताओं ने सरकार के इस फैसले को एतिहासिक बताया। पूर्व विधायक बसंत लोंगा, झामुमो संयोजक मंडली सदस्य सफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया। सरकार ने आदिवासी-मूलवासी को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है। वहीं ओबीसी को भी 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का निर्णय लेकर बताया दिया कि हेमंत सरकार जो कहती है। वह करती है। मौके पर अनिल कंडुलना, अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग, राकेश लकड़ा, दीप्तिमान तिर्की, विरजो कन्डुलना, मो. शहीद, फिरोज अली, नारायण मांझी, मनोहर बागे, वकिल खान, किशोर डांग, नोवास केरकेट्टा, कल्याण मिंज, मो.अनास, मो. लाला, अमलेन समद, मुकुल बरला, डेविड खालखो, विरेंद्र बाड़ा आदि उपस्थित थे।
