नवज्योति नवयुवक संघ प्रिंस चौक की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आयोजित की गई। मौके पर कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दुर्गा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पूजा के दौरान फेस मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने पर भी सहमती बनी। वहीं इस वर्ष मां दुर्गा की छोटी प्रतिमा बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे पंडाल की साज-सज्जा नहीं करने, भव्य गेट नहीं बनाने, कम से कम मात्रा में विद्युत सज्जा करने, महाप्रसाद का वितरण नहीं करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कमेटी का विस्तार करते हुए जिया ठाकुर को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावे विष्णु दयाल शर्मा को सचिवऔर राजू केसरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में कई लोग उपस्थित थे।
अगली स्टोरी