Jharkhand Employee Power Gathering at Simdega Unity for Future Development शिक्षक व कर्मचारी नौकरी नहीं, झारखंड के भविष्य का निर्माण करते हैं: जोसिमा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsJharkhand Employee Power Gathering at Simdega Unity for Future Development

शिक्षक व कर्मचारी नौकरी नहीं, झारखंड के भविष्य का निर्माण करते हैं: जोसिमा

सिमडेगा में सीएम एक्सीलेंस बालक स्कूल में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जोसिमा खाखा ने एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक झारखंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 2 Sep 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक व कर्मचारी नौकरी नहीं, झारखंड के भविष्य का निर्माण करते हैं: जोसिमा

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम एक्सीलेंस बालक स्कूल सिमडेगा में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय प्रतिनिधि शशिकांत साहू और पेंशनर समाज के सचिव राम कैलाश राम उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि अब समय है एकजुट होने का। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक सिर्फ नौकरी नहीं करते, बल्कि झारखंड के भविष्य का निर्माण करते हैं।

आपका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। आपकी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकेगा। आपकी लड़ाई ज़रूर जीत में बदलेगी। झारखंड का विकास तभी संभव है जब शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी संतुष्ट और सुरक्षित हों। आप सबकी लड़ाई में विधायक भूषण बाड़ा साथ है। उन्होंने संगठन की माँग पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी माँगें पूरी तरह से जायज हैं। इन मुद्दों को विधायक भूषण बाड़ा तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक जी इसे अपनी प्राथमिकता में रखकर समाधान की दिशा में कदम उठाएँगे।मौके पर स्वागत भाषण झारोटेफ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने दिया। उन्होंने सभी 21 सितंबर को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय समागम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। कार्यक्रम को रामकैलाश राम, शशिकांत साहू ने भी सम्बोधित किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, शकील अहमद, शिव केसरी, इम्तियाज अहमद, अलेक्सियूस कुजूर, धीरज कुजूर, अली इमाम, विनीता सिंहा, जैकब लकड़ा, विमला कुमारी सहित संगठन पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।