शहर में चला सघन वाहन जांच अभियान
सिमडेगा में सोमवार को डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर पुलिस और परिवहन विभाग ने झूलन सिंह चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान कई वाहनों के दस्तावेज अधूरे पाए गए और...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सोमवार को झूलन सिंह चौक में सघन रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुपहिया, तीन पहिया एवं अन्य प्रकार के वाहनों के दस्तावेजों की सघनता पूर्वक जांच की गई। जांच के दौरान जिन वाहनों के दस्तावेज अधूरे पाए गए एवं जिन चालकों के पास चालक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था,उनसे जुर्माना वसूला गया। इधर लगातार चले वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। लोग अपने वाहनों को इधर-उधर लेकर भागते दिखे। टाउन थाना प्रभारी दिनेश कुमार प्रजापति ने सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है। मौके पर जिला पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।