ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाकोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव आंनद मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले के पीएलवी के साथ वर्चुवल बैठक की। बैठक के माध्‍यम से उन्‍होने कोरोना संक्रमण...

कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 11 Jun 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव आंनद मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले के पीएलवी के साथ वर्चुवल बैठक की। बैठक के माध्‍यम से उन्‍होने कोरोना संक्रमण से हुई मौत से अनाथ हुए बच्चों के लिए उच्‍च्‍न्‍यायालय द्वारा लांच किए गए शिशु प्रोजेक्ट के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट शिशु में ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की कोविड से मौत हुई है उनके समुचित देखरेख की ब्यवस्था सरकार द्वारा सरकारी सहायता उनके पढ़ाई लिखाई सहित सभी सुविधा मुहैया कराए जाने की जानकारी दी। उन्‍होने बताया कि जिले में कोविड से अबतक 91 लोगो की मौत होने की सूची उपलब्‍ध है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके घर जाकर बच्चों की एवं परिवार के स्थिति की जानकारी प्राप्‍त करते हुए आगामी 13 जून को आयोजित होने वाली वर्चुवल बैठक में रिर्पोट समर्पित करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें