ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगागांवों में हेल्थर कैम्पं लगाएगा आईएमए

गांवों में हेल्थर कैम्पं लगाएगा आईएमए

हेल्थ मैप प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में आईएमए की बैठक हुई। सीएस डॉ पीके सिंहा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में...

गांवों में हेल्थर कैम्पं लगाएगा आईएमए
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 08 Jul 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

हेल्थ मैप प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में आईएमए की बैठक हुई। सीएस डॉ पीके सिंहा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चिकित्सकों की समस्याओं और जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के संबंध पर चर्चा की गई। मौके पर बताया गया कि जिले में सभी चिकित्सकों को आईएमए से जोड़ा जाएगा। बैठक में चिकित्सकों पर हो रहे हिंसा पर चर्चा करते हुए सरकार से कानून बनाने की मांग की गई। इसके अलावा संघ के माध्यम से 17 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम, 22 जुलाई को सर्वाइकल स्क्रीनिंग के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रत्येक माह की 30 तारीख को संघ के द्वारा गांवो में हेल्थ कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में डा आनंद खाखा, डीएस डॉ राजु कुच्‍छप, डा जगदीश प्रसाद, डॉ सिलवंत कुल्‍लू, डा शमसाद अहमद, डॉ विलियम टेटे, आईरिन टेटे, सोनु कुमार सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे। विदित है कि वर्तमान में आईएमए के अध्‍यक्ष सीएस डॉ पीके सिंहा अध्‍यक्ष और सचिव डॉ सिलवंत कुल्‍लू हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें