आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध खनन एवं परिवहन पर लगाएं रोक: डीसी
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पिछले महीने की अवैध खनन और परिवहन की कार्रवाई की समीक्षा की गई, जिसमें 7 मामलों पर कार्रवाई की गई।...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर डीसी ने पिछले महीने अवैध खनन और परिवहन पर की गई कारवाई की समीक्षा की। डीटीओ ने बताया कि दिसंबर माह में अवैध खनन एवं परिवहन के 7 मामलों पर करवाई की गई है। जिसमें दो मामलों पर एफआईआर दर्ज किया गया। वहीं पांच मामलों पर जुर्माना वसूला गया। मौके पर डीसी ने जिले में हो रहे अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने एवं अवैध खनन और परिवहन के मार्ग में निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सीओ और थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें। बैठक में डीसी ने जिले चयनित ए कैटेगरी के संचालित बालू घाट की जानकारी लिया। डीसी ने केरसेई प्रखंड में चयनित ए कैटेगरी बालू घाट का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे बी कैटिगरी के बालू घाट संचालन संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने,ए कैटेगरी के बालू घाट का चयन करते हुए सीओ के माध्यम से रिपोर्ट भेजने की बात कही। बैठक में एसपी सौरभ कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सहित कई सीओ उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।