ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगानिजीकरण के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे: राजेश सिंह

निजीकरण के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे: राजेश सिंह

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य राजेश सिंह का बुधवार को सीसीएल सौंदा में स्वगत...

निजीकरण के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे: राजेश सिंह
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 10 Feb 2022 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य राजेश सिंह का बुधवार को सीसीएल सौंदा में स्वगत हुआ। सीसीएल बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने माला पहनाकर महामंत्री का स्वागत किया। मौके पर राजेश सिंह ने कहा कि कोयला मजदूरों के हक व हकूक के लिए राकोमयू ने ऐतिहासिक संघर्ष किया है। यही वजह है कि सीसीएल में यूनियन की जड़ें बहुत मजबूत हैं। कोयला उद्योग के निजीकरण के सवाल पर राजेश सिंह ने कहा कि यह साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। इस मुद्दे पर वे एकजुट होकर लड़ेंगे। स्वागत कार्यक्रम में विद्युत प्रकाश लाल, रमेश विश्वकर्मा, एसएन प्रसाद, विमल बिहारी श्रीवास्तव, अरूण कुमार, नागेश्वर मिस्त्री, वशिष्ट मुनी विश्वकर्मा, शशि भूषण सिंह, धर्मदेव यादव, ज्योति सिंह, संजय राम, पारस शर्मा, साधु मुंडा, बंधन उरांव, सज्जाद, गोपाल तिवारी, मुन्ना सिंह, मंगल दास, पुन्ना उरांव, त्रिभुवन प्रसाद, शंकर सिन्हा, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें