Hockey Championship Begins in Laththakhamhan Men s and Women s Competition Announced लठठाखम्हन में महिला एंव पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन आज, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsHockey Championship Begins in Laththakhamhan Men s and Women s Competition Announced

लठठाखम्हन में महिला एंव पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन आज

लठठाखम्हन गांव में मंगलवार से महिला एवं पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उद्घाटन मैच कुडपानी नीमटोली और सारासेमर ओडिसा के बीच खेला जाएगा। पुरुषों में सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जबकि महिलाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 6 Oct 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
लठठाखम्हन में महिला एंव पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन आज

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के लठठाखम्हन गांव में मंगलवार से महिला एवं पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का उदघाटन दोपहर 12:30 बजे से शुरु होगा। नव युवक संघ हॉकी चैंपियनशिप के बैनर तले उद्घाटन मैच कुडपानी नीमटोली बनाम सारासेमर ओडिसा के बीच खेला जाएगा। बताया गया कि पुरुष वर्ग में पुरुष वर्ग खुली श्रेणी के लिए आयोजित प्रतियोगिता में किसी भी टीम में प्रशिक्षित या गैर प्रशिक्षित कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते है। जिनके विजेता और उपविजेता को पुरस्कार स्वरूप एक एक खस्सी दिया जाएगा। महिला वर्ग में किसी भी टीम में आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में वर्तमान समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिर्फ 05 खिलाड़ी मैदान में प्लेइंग एकादश में खेल सकते है।

जिसके विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार स्वरूप एक एक खस्सी दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जाएगें। प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिप सदस्य अजय एक्का एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।