ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाहिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा 14 को, तैयारी पूरी

हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा 14 को, तैयारी पूरी

आपका अपना अखबार हिन्‍दुस्‍तान द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2019 की लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है। परीक्षा में कुल 25 विद्यालयों के 1053 छात्र...

हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा 14 को, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 12 Dec 2019 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

आपका अपना अखबार हिन्‍दुस्‍तान द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2019 की लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है। परीक्षा में कुल 25 विद्यालयों के 1053 छात्र परीक्षा में हिस्सा लेंगे। बता दें कि हिंदुस्‍तान ओलंपियाड में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्नों के उत्तर के लिए ओएमआर सीट दी जायेगी। प्रश्न का पैटर्न हर क्लास के सिलेबस के आधार पर होगा। इसमें गणित, इंगलिश, साइंस और जेनरल स्टडीज से संबधित प्रश्न रहेंगे। इसके अलावा रिजनिंग भी शामिल होगा। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिले में कई केन्‍द्र बनाए गए हैं। डीएवी स्‍कूल, सरस्‍वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा, हॉली स्‍पीरिट स्‍कूल सामटोली, हिलव्‍यूह पब्लिक स्‍कूल सामटोली, ब्रिलिएट्स हाई स्‍कूल, झारखंड पब्लिक स्‍कूल, केन्‍द्रीय विद्यालय, एसएस प्‍लस टू सिमडेगा, संत जोन्‍स फरसाबेड़ा, गोस्‍सन इंग्‍लिश मीडियम स्‍कूल, संत पियूस इंगलिश मीडियम स्‍कूल रेंगारिह, संत मेरीज इंगलिश मीडियम, जूनियर कैम्ब्रिज स्‍कूल सहित अन्‍य कई स्‍कूलों को केन्‍द्र बनाया गया है। वहीं जलडेगा, कोलेबिरा, बोलबा में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उक्‍त प्रखंडों के छात्र अपने अपने प्रखंडों के केन्‍द्र में ही परीक्षा देंगे। वहीं समकक्ष कोचिंग सेंटर टुकुपानी को भी परीक्षा केन्‍द्र बनाया गया है। परीक्षा दिन के 11 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी। वहीं परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्‍त माहौल में संपन्‍न कराने के लिए सभी केन्‍द्रों में हिन्‍दुस्‍तान टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें