सिद्धांतहीन, दिशाहीन और अवसरवादी सरकार है हेमंत सरकार: भाजपा
झारखंड सरकार के दो वर्ष पुरे होने पर भाजपा जिला इकाई ने प्रेस कांफ्रेंस कर हेमंत सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। पुर्व विधायक विमला प्रधान,...

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
झारखंड सरकार के दो वर्ष पुरे होने पर भाजपा जिला इकाई ने प्रेस कांफ्रेंस कर हेमंत सरकार को पूरी तरह से विफल बताया। पुर्व विधायक विमला प्रधान, जिलाध्यक्ष लक्षमण बड़ाईक, श्रीलाल साह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो साल में हेमंत सरकार के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार और लूट हुई है। पुर्व विधायक विमला प्रधान ने कहा कि हर साल पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के वायदा कर सत्ता में पहुंचने वाली कांग्रेस समर्थित सरकार में छात्र सड़क में धरना प्रदर्शन करने को मजबुर है। उन्होनें गिरती कानून व्यवस्था की बात कहते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। पुर्व विधायक ने कहा कि पिछले दो वर्ष में महिलाओं के प्रति हिंसा बढ़ा है। आए दिन हत्या, बलात्कार की घटनाएं प्रकाश में आते रहती है। उन्होनें हेमंत सरकार को सिद्धांतहिन, दिशाहिन और अवसरवादी सरकार बताते हुए सरकार के दो वर्ष को पूरी तरह से निराश जनक बताया। उन्होने कहा कि पिछले दो वर्षो में राज्य में 32 सौ से अधिक बलात्कार, 3486 हत्याएं, 224 डकैती, 1271 लूट के मामले खुद कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। पुर्व विधायक ने कहा कि राज्य के किसान, दलित आदिवासी महिला नौजवान सभी अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है। उन्होनें जेपीएससी, बालू टेंडर, साईकिल खरीद, बेरोजगारी भत्ता, पंचायत चुनाव, तुष्टिकरण, खून बेचने आदि पर सरकार को जमकर घेरा।
