सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
शिवनगर खुंटीटोली किक्रेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच लारा क्रिकेट क्लब बनाम श्रवण क्लब के बीच खेला गया। जिसमें श्रवण क्लब की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल र्की। वहीं दुसरे मैच में लिटिल स्टार की टीम ने गांगुटोली जलडेगा की टीम को 14 रनो से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिनु नायक,सागर, अरूण, अमित, खगेश, संजय,रोनित, भुवनेश्वर नायक, जगदीश नाग, मंजीत, सोमु, आदि लगे हुए है।
-