ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाहोम डिलीवरी के माध्यम से होगी गैस आपूर्ति

होम डिलीवरी के माध्यम से होगी गैस आपूर्ति

अनिता इंडेन गैस एजेंसी के जरिये सभी इलाकों में होम डिलीवरी के माध्यम से गैस की आपूर्ति की जाएगी। संचालक ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि गोदाम या अन्य जगह पर गैस के...

होम डिलीवरी के माध्यम से होगी गैस आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 25 Mar 2020 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

अनिता इंडेन गैस एजेंसी के जरिये सभी इलाकों में होम डिलीवरी के माध्यम से गैस की आपूर्ति की जाएगी। संचालक ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि गोदाम या अन्य जगह पर गैस के लिए भीड़ लगाने की भी जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इधर एसडीओ कुंवर सिंह पाहन और थाना प्रभारी रविन्‍द्र प्रसाद सिंह ने गैस एजेंसी संचालक को सिलेंडर आपूर्ति के दौरान लोगों की भीड़ नहीं जुटान करने का सख्‍त निर्देश देते हुए इसे सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं उन्‍होंने आदेश का उलंघन्‍न होने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। प्रशासन के निर्देश पर होम डिलेवरी के लिए समय निर्धारितअनिता गैस एजेंसी के संचालक ने प्रशासन के निर्देश पर होम डिलेवरी की सेवा शुरु किए जाने की जानकारी दी है। संचालक ने बताया कि ग्राहको की सुविधा के लिए हेल्‍पलाईन नं 9334932455, 7004869154 और 8521679680 की सेवा शुरु की गई है। जिसमें ग्राहक अपनी समस्‍या बता सकते है। उनहोने कहा कि बुकिंग के अधार पर गैस सिलेंडर की होम डिलवेरी की जाएगी। होम डिलेवरी के लिए समय और दिन निर्धारित किए जाने की जानकारी देजे हुए बताया गया कि सोमवार को भटटीटोली, बाजारटोली, बीच मुहल्‍ला, नीचे बाजार, घोचोटोली,बुधराटोली, मंगलवार को सलडेगा, गांधी मैदान, एनोस गली,ठाकुरटोली, बुधवार को सामटोली, मरियमपुर,गोतरा, और कुम्‍हारटोली, गुरुवार को थानाटोली,सोनारटोली, डीएसपी गली, ब्‍लॉक क्‍वाटर, और ठाकुरटोली, शुक्रवार को मेन रोड, रामजानकी मंदिर, एसबीआई रोड, श्‍याम पथ और शनिवार को कुंज नगर, गुलजारगली एवं खैरनटोली में होम डिलेवरी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें