उद्घाटन मैच में राईबहार की टीम 7-6 गोल से विजयी
ठेठईटांगर में स्वतंत्रता दिवस पर बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, जीत दर्ज करने वाली टीमें आगे बढ़ीं।
ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मैदान ठेठईटांगर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बालक एवं बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालक वर्ग में जामबहार बनाम राइबहार के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूटआउट में राईबहार की टीम 7-6 गोल कर अगले चक्र में प्रवेश की। वहीं दूसरे मैच में ठेठईटांगर ने बसु कसडेगा की टीम को 1-0 से पराजित किया। मौके पर प्रमुख ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। आज फुटबॉल खेल कर टुकुपानी पंचायत की पुर्णिमा कुमारी भारत देश मे नाम कमाई है। इसी मैदान से खेलते हुए उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप भी खेल चुकी है। बताया गया कि मैदान में टूर्नामेंट लगभग 50 सालों से आयोजित होता रहा है। सफल आयोजन में मो हाशिम, अस्जद अफरिदी, कय्युम आलम, जूनूल कुल्लू, सुजित केरकेट्टा, वसिम अकरम, राजा आलम, मो.आवेश, अस्फाक आलम आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।