ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाकोविड को लेकर जारी गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराएं: एसडीओ

कोविड को लेकर जारी गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराएं: एसडीओ

एसडीओ महेन्‍द्र कुमार ने रविवार को कोलेबिरा, बानो और जलडेगा प्रखंड में सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुपालन कराने को लेकर किए जा रहे कार्य का...

कोविड को लेकर जारी गाइडलाईन का सख्ती से पालन कराएं: एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 16 May 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलेबिरा/बानो प्रतिनिधि

एसडीओ महेन्‍द्र कुमार ने रविवार को कोलेबिरा, बानो और जलडेगा प्रखंड में सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुपालन कराने को लेकर किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर प्रखण्डवार चौक-चौराहों में तैनात पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल को कई दिशा निर्देश दिए। एसडीओ ने ओड़गा सीमावर्ती क्षेत्र पहुंच कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में जारी आदेशो का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्‍होंने आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह के मद्देनजर जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का सख्‍ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि बाहर से आने वाले ग्रामीणों पर पैनी नजर रखें।किसी भी हाल में बिना कोरोना जांच कराए ग्रामीणों की इंट्री पर रोक लगाएं। कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उसे सात दिनों के लिए क्‍वारंटाइन करें। उन्‍होंने कहा कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों से कारण पुछें। साथ ही बाहर निकलने का कारण सटीक नहीं दिए जाने पर उसके उपर कार्रवाई करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें