ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाबच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत: फा पौलुस

बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत: फा पौलुस

रेंगारिह हाई स्‍कूल रेंगारिह में मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया गया। मौके पर स्‍कूल के एचएम फा पौलुस कुजूर ने सभी प्रतिभागियों...

बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत: फा पौलुस
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 23 Oct 2019 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

रेंगारिह हाई स्‍कूल रेंगारिह में मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया गया। मौके पर स्‍कूल के एचएम फा पौलुस कुजूर ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।

प्रतियोगिता में क्‍लास दसवीं ए में सतीश बड़ाईक, किशन मांझी, अमीत टेटे, दसवीं बी में अमन श्रेयस टेटे, भुनेश्‍वर महतो, बिंदु बा:, नौवीं ए में पवन बड़ाईक, अमीत सोरेंग, संगम महतो, नौवीं बी में बादल केरकेट्टा, निरज महतो, सुमीत टेटे, आठवीं ए में ललीत सिंह, अनिश किस्‍पोटा, अश्विन सोरेंग, आठवीं बी में उदय मांझी, अमन मांझी, आर्पण प्रधान, सात ए में शीतल नायक, खुशबू मांझी, हीरा चंद बड़ाईक, सात बी में विवेक खाखा, अमोल केरकेट्टा, बिनोद सोरेंग, छह में सतीश नायक, सचिन खेस और सौम्‍या बारला को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। फा पौलुस ने कहा कि ग्रामीण छात्राओं के प्रतिभाग को निखारने के लिए बेहतर मार्गदर्शन की जरूरत है वरना सही मार्गदर्शन के अभाव में प्रतिभावान छात्र कुंठित होते चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि समाज में एक बेहतर नागरिक बनने के लिए हमसबों को सर्वप्रथम शिक्षित होना होगा। क्योंकि शिक्षा के बगैर मनुष्य पशु के समान होता है। मौके पर फा दामासियुस खेस, निर्मला गुलाब खेस आदि शिक्षक उपस्थित थे।चित्र परिचयपी15- सफल प्रतिभागियों को सम्‍मानित करते स्‍कूल के एचएम-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें