ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाजिले में हो राजकीय शारीरिक शिक्षा कॉलेज की हो स्थापना: भूषण

जिले में हो राजकीय शारीरिक शिक्षा कॉलेज की हो स्थापना: भूषण

विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र में जिले में राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना कराने की मांग की है। उन्होंने सत्र में सवाल पूछते हुए...

जिले में हो राजकीय शारीरिक शिक्षा कॉलेज की हो स्थापना: भूषण
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 24 Mar 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र में जिले में राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना कराने की मांग की है। उन्होंने सत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि राज्य में राजकीय स्नातक शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय नहीं होने के कारण राज्य के होनहार एवं मेधावी छात्र छात्राएं राज्य से बाहर जाकर शारीरिक शिक्षा में स्नातक करने को विवश हैं। वहीं गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं बाहर जाकर शारिरिक शिक्षा में स्नातक करने में सक्षम नहीं है। जिस कारण राज्य के सम्बंधित विभाग के नौकरियों से वंचित रह जाते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए खेलकूद की नर्सरी सिमडेगा जिले में एक राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना वितीय वर्ष 2021-22 में करने की मांग की है। जिसपर सरकार द्वारा मिले जवाब पर विधायक ने असंतोष ब्यक्त किया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष महोदय से कहा है कि राज्य के गठन हुए बीस वर्ष गुजर गए। परन्तु पूर्व की सरकार ने शारीरिक शिक्षा कॉलेज की स्थापना करने के लिए कोई पहल नहीं की। जिस कारण राज्य के होनहार, गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं इसकी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें