ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अभियंताओ को मिला ऑनलाईन प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अभियंताओ को मिला ऑनलाईन प्रशिक्षण

नप कार्यालय में बुधवार को जिले के अभियंताओ को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्‍यमंत्री श्रमिक योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नप के ईओ देवकुमार राम की अध्‍यक्षता में आयोजित...

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अभियंताओ को मिला ऑनलाईन प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 23 Sep 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नप कार्यालय में बुधवार को जिले के अभियंताओ को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्‍यमंत्री श्रमिक योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नप के ईओ देवकुमार राम की अध्‍यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नगरीय आवासन निदेशालय की टीम ने मुख्‍यमंत्री श्रमिक योजना के संबंध में ऑनलाईन जानकारी दी गई। बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा शहरी क्षेत्र में 14 अगस्‍त से योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत अकुशल श्रमिक जो एक अप्रैल 2015 से शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे है और जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। उन्‍हे वर्ष में 100 दिनो के रोजगार की गारंटी दी जानी है। प्रशिक्षण के माध्‍यम से शहरी क्षेत्र में संचालित योजनाओ में क्षेत्र के अकुशल मजदूरो को रेाजगार देने और जॉब कार्ड बनाने की जानकारी दी गई। इधर मिशन प्रबंधक राहिल डुंगडुंग ने बताया कि जॉब कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र के अकुशल मजदूर प्रज्ञा केंद्र में और डे एनयुएलएम कार्यालय में संपर्क कर सकते है। मौके पर अमृत बडाईक, उषा चोपडा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें