बानो थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। मौके पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे चर्चा किया गया। इसके बाद कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु पंपलेट का भी वितरण किया गया। बैठक में क्षेत्र के मुखिया जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित व्यक्तियों के साथ कोरोना के बचाव एवं अफवाह से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने की अपील की गई। वहीं सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गयी। साथ ही किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के मो नं 9431116444, पुलिस उपाधीक्षक के मो नं 943170 6227, एसडीओ के मो नं 9431706228, बीडीओ के मो नं 954658 5828, सीओ के मो नं 77 39484605, बानो पुलिस निरीक्षक के मो नं 9931734164, थाना प्रभारी बानो के मो नं 62079 71504, आपातकालीन नंबर 100, आपात कालीन चिकित्सा, कंट्रोल रूम 06525/226430, कोरोना संपर्क नं 620 7651659 पर जानकारी देने की अपील की गई।बैठक में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे।
अगली स्टोरी